Uttarakhand : टिहरी में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से गंगा में गिरी कार, 3 की मौत

Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आजकल बारिश कहर बरसा रही है। प्रदेश के हर जिले में आसमान से आफत बरस रही है। वहीं 9 जुलाई को टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले में भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आकर एक गाड़ी गंगा नदी में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता है।
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के मुताबिक, दुर्घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे (Rishikesh-Badrinath Highway) पर मुनि की रेती इलाके में हुई। लैंड स्लाइड की चपेट में आने के बाद ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार सड़क से फिसलती हुई गंगा नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि गाड़ी में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। इनमें पांच लोगों को बचा लिया गया और उन्हें ऋषिकेश (Rishikesh) के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग केदारनाथ से ऋषिकेश जा रहे थे। वहीं टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती थाने (Muni Ki Reti Police Station) के इंस्पेक्टर ऋतेश शाह ने बताया कि एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गोताखोर कर रहे तलाश
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवेंद्र सजवान ने कहा कि तीन शवों को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि गोताखोरों की एक टीम अन्य लोगों की तलाश के लिए अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित दिल्ली, हैदराबाद और बिहार के रहने वाले थे।
सीएम ने की जनता से अपील
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश और उफनती नदियों के कारण हो रहे लैंडस्लाइड से सतर्क रहें। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य की ज्यादातर सड़कें इस समय बंद हैं। सीएम धामी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Also read: उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर, चारधाम यात्रा पर असर, बदरीनाथ हाईवे बाधित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS