पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करता रहा पति, तड़पते रहे बच्चे, हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी

उत्तराखंड की सिविल लाइंस कोतवाली एरिया के ढंडेरा में एक पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी पति उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहा। बच्चे चीख चिल्लाते रहे और मां को बचाने की गुहार लगाते रहे। हत्या करने के बाद आरोपी पति शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही, पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ढंडेरा निवासी अमन गाड़ी चलाता है। अमन के दो बच्चे है। बताया गया है कि अमन की पत्नी सोनिया अक्सर उसे बगैर बताए घर से बाहर चली जाती थी। जिसका वह विरोध करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था। एक बार फिर से सोनिया रविवार को बाहर चली गई। जिसका विरोध अमन ने किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विवाद के चलते अमन ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। सोनिया की जान चली जाने तक वह चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा।
उधर उसके दोनों बच्चे चीखते चिल्लाते रहे और मां पर हमला न करने की पिता से गुहार लगाते रहेे। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बगैर बताए बाहर जाने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की गई है।
हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा। गिरफ्तार कर पुलिस जब उसे बाहर लेकर आई तो उसके चेहरे पर पत्नी की हत्या करने का जरा भी मलाल नहीं था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पत्नी को कई बार समझा चुका था कि घर अमन के एक बेटी और एक बेटा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
- #Uttarakhand News
- #Uttarakhand news today
- #Uttarakhand news in hindi today
- #Uttarakhand News in Hindi
- #Uttarakhand news in hindi
- #Uttarakhand News Today
- #Uttarakhand Hindi Samachar
- #Uttarakhand Crime
- #Uttarakhand Crime news in hindi
- #Uttarakhand crime samachar
- #Uttarakhand crime news
- #crime news in hindi
- #crime in Uttarakhand
- #उत्तराखंड न्यूज
- #उत्तराखंड समाचार
- #उत्तराखंड क्राइम न्यूज
- #Haryana News today
- Uttrakhand News
- Uttrakhand News in Hindi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS