Kedarnath Dham: मंदिर में नोट उड़ाती महिला पर FIR दर्ज, घटना का वीडियो वायरल

Kedarnath Dham: मंदिर में नोट उड़ाती महिला पर FIR दर्ज, घटना का वीडियो वायरल
X
केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता देें कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) द्वारा मामले की शिकायत करने के बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर...

Kedarnath Temple: कुछ दिन पहले द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के गर्भगृह में नोट उड़ाती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ था। मामले का पता चलने पर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) की पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) की ओर से तहरीर दी गई है।

रूद्रप्रयाग पुलिस (Rudraprayag Police) के अनुसार, श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के विरुद्ध सोनप्रयाग थाने (Sonprayag) में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिले की पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने गर्भगृह में पंडितों की मौजूदगी में हुई इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। अजेंद्र अजय ने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के कलेक्टर और एसपी से भी बात कर दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा था।

वायरल वीडियो में एक महिला बाबा केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (Kedarnath Jyotirling) पर नोट उड़ाते दिख रही है, जबकि वहीं एक पुजारी पूजा संपन्न करते भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इसकी पृष्ठभूमि में 'क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है' गीत सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वे उस महिला के साथ ही उन पुजारियों की भी आलोचना कर रहे हैं, जिन्हें उस महिला को ऐसा करने से रोका नहीं।

Also read: केदारनाथ धाम में हो रही है अद्भुत ओम की स्थापना, जानिए इसका महत्व

घोटाले को लेकर भी केदारनाथ धाम विवादों में

गौरतलब है कि गर्भगृह को स्वर्णजड़ित करने में सोने की जगह पीतल की परतों का उपयोग किए जाने और इसमें करीब सवा अरब रुपये का घोटाला होने के आरोपों को लेकर भी केदारनाथ धाम फिलहाल विवादों में बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन बातों को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Also read: केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हुआ पंजीकरण

Tags

Next Story