Mausam Ki Jankari Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ में 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, IMD ने की भविष्यवाणी

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath Weather) में पहाड़ में दरारों से मकानों की दीवारें फट रही हैं। राज्य से लेकर केंद्र सरकार (Central Government) जोशीमठ के बढ़ते हालात को लेकर चिंतित नजर आ रही है और इस बीच आने वाले कुछ दिन यहां के लोगों के लिए परेशानी भरे हो सकते हैं। राज्य मौसम विभाग ने यहां भीषण सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने संभावना है। जिसमें जोशीमठ भी शामिल है। बारिश की वजह से मकानों में दरारें और बढ़ने के साथ ही भूस्खलन (joshimath landslide) की आशंका भी जताई जा रही है।
इसके साथ ही विक्रम सिंह का कहना है कि 2 दिन बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ रहेगा। वही अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक रहा तो यहां धस रही जमीन और दरकते जोशीमठ के लिए यहां बारिश का अनुमान और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और ठंड के बीच बारिश होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS