बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे Mukesh Ambani, दान की गई रकम जानकर उड़ जाएंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर कमेटी को पांच करोड़ रुपये का दान (five crore donation) भी दिया। मुकेश अंबानी की भगवान बद्री विशाल और केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा है। वे हर वर्ष अपने परिवार के साथ देवभूमि (Devbhoomi) आते ही हैं। कुछ समय पहले भी मुकेश अंबानी बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए देवभूमि पहुंचे थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से ही वापस लौटना पड़ा था।
#WATCH | Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani visited Badrinath Dham and Kedarnath Dham today. He performed puja at both temples. The industrialist donated Rs 5 crores to The Badri-Kedar Temple Committee (BKTC) pic.twitter.com/DTrX4eCPvv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
आज सुबह करीब सात बजे मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में इस्तेमाल की जाने वाली तुलसी की विशेष माला अंबानी को भेट स्वरुप दी गई। इसके बाद मंदिर के सभा मंडल में पहुंचने के बाद उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में बैठकर कुछ देर ध्यान लगाया। इस दौरान बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मुकेश अंबानी की पूजा संपन्न करवाई। इसके बाद मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ पहुंचे। यहां पहुंचकर भी उन्होंने पूजा-अर्चना की।
पांच करोड़ रुपये किए दान, JIO 5G सर्विस भी शुरू करवाएंगे
मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को पांच करोड़ रुपये का दान भी दिया। BKTC के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मुकेश अंबानी की भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार में विशेष आस्था है। वे हर साल बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय मुकेश अंबानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति को दान में दी गई राशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, धर्मशालाओं व संस्कृत विद्यालयों के संचालन में मदद मिलेगी। BKTC के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ में यात्रियों की सुविधा के लिए JIO 5G उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरू किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS