बवाल के बीच मसूरी नगरपालिका परिषद के पर्यटक प्रभारी ने मांगी माफी, महिलाओं पर....

बवाल के बीच मसूरी नगरपालिका परिषद के पर्यटक प्रभारी ने मांगी माफी, महिलाओं पर....
X
मसूरी नगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी की तरफ से महिलाओं के साथ अभद्रता और जौनपुर समाज पर टिप्पणी के मामले को लेकर चले आ रहे विवाद पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया हैं।

उत्तराखंड(Uttrakhand) की मसूरी नगर पालिका परिषद (Mussoorie Municipal Council) के पर्यटन प्रभारी की तरफ से महिलाओं के साथ अभद्रता और जौनपुर समाज पर टिप्पणी के मामले को लेकर चले आ रहे विवाद पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया हैं। मसूरी कोतवाली (Mussoorie Kotwali) में पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार महिलाओं और समाज के लोगों से माफी मांग ली है। साथ ही अभ्रद व्यवहार आगे न करने का भी आश्वासन दिया है।

लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर हल्ला बोला। साथ ही वहां जाम लगा दिया। जाम के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता(Anuj gupta) को पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार को संरक्षण देने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि कुछ लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर शहर हित में काम नहीं कर रहे हैं। यहां सभी समाज धर्मों के लोग रहते है। ऐसे में किसी समाज को लक्ष्य बनाना ठीक नहीं है।

सभासद गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी नगर पालिका ((Mussoorie Municipal Council)) पर्यटन प्रभारी की तरफ से पहले भी लोगों के साथ अभद्रता की गई है। उन्हें पहले भी माफ कर दिया गया। लेकिन नगरपालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ लगातार अभद्रता की जा रही है। वहीं, जौनपुर समाज के लोगों को भी टारगेट किया गया। यह निंदनीय है। उन्होंने विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग उठाई है।

वहीं, मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि विनोद कुमार ने माफी मांग ली है। पूरे मामले को शांत करा दिया गया है। वहीं, प्रशासन से भी सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी।

Tags

Next Story