उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे CM पद की शपथ, सत्ता संभालते ही करेंगे ये काम

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे CM पद की शपथ, सत्ता संभालते ही करेंगे ये काम
X
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी हो सकते हैं शामिल।

उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत के बाद आज पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह (Uttrakhand CM Oath Ceremony) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा और विपक्ष के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। हालांकि इन सब में एक महत्वपूर्ण बात ये भी है कि सीएम बनने जा रहे धामी ने जनता से वादा किया है कि सत्ता संभालते ही चुनाव में किये गये सभी वादों को पूरा करेंगे। इसके साथ ही वह सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) यानि समान नागरिक संहिता को लागू करेंगे।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम पुष्कार सिंह धामी ने अपने कामों में जनता से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता में आते ही वह कानून तैयार करने के लिए एक टीम का गठित करेंगे। इसमें कानून एक्सपर्टस से लेकर इसके जानकार और वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से लेकर ये नेता भी हो सकत हैं शामिल

उत्तराखंड में पुष्कार सिंह धामी के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर ढ़ाई बजे होगा। पुष्कार धामी 12वें मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही उनके शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा विपक्ष के नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है। हालांकि विपक्ष से कौन नेता आएगा। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले पुष्कार सिंह धामी को पार्टी ने सीएम के रूप में एक और मौका दिया है। हालांकि उनके नाम को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें लग रही थी। इसकी वजह धामी का अपनी ही सीट से चुनाव हारना था। हालांकि पार्टी में अच्छी पकड़ और सीएम की कुर्सी पर अपना असर छोड़ चुके धामी को पार्टी ने एक और मौका दिया है।

Tags

Next Story