उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे, रोजाना 3 लोग गंवा रहे जान, देखिये चौंकाने वाली रिपोर्ट

Uttarakhand Road Accident 2023: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। आज बुधवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में एक बस दुर्घटना हो गई। इसमें एक अनियंत्रित बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police), अग्निशमन पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इससे कुछ दिन पहले ही सोमवार 29 मई को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सड़क दुर्घटना के चलते 5 लोगों ने अपने जान गंवाई। राजधानी देहरादून के विकासनगर में लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, सितारगंज में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई और दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी रात रविवार को सूखी नदी के आसपास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई और दो की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तराखंड में सड़क हादसों से जुड़ी एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में रोजाना तीन लोग विभिन्न सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं, जबकि चार लोग घायल होते हैं। नीचे पढ़िये पूरी रिपोर्ट...
उत्तराखंड सड़क हादसों की रिपोर्ट
उत्तराखंड के हरिद्वार में बस दुर्घटना से पहले भी राज्य में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। दरअसल, सड़क दुर्घटना के मामले में यह राज्य हमेशा से ही संवेदनशील रहा है। पहाड़ों के छोटे-छोटे रास्तों में अक्सर गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। सड़क दुर्घटना को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के मुकाबले 2022 में उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसों की संख्या में 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में यहां प्रतिदिन तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हो जाते हैं। सड़क हादसों की संख्या में 19.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों को देखें तो राज्य में साल 2021 में 1405 सड़क हादसे हुए, जिनमें 820 लोगों की जान चली गई। वहीं, साल 2022 में मरने वालों की यह संख्या 1042 तक पहुंच गई। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई पहल की जा रही है। बावजूद इसके सड़क हादसों की संख्या में कमी होती नहीं दिख रही है।
Also Read: Uttrakhand Accident: हरिद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 40 घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS