Uttarakhand: नाबालिग के अपहरण को लेकर बवाल जारी, Uttarkashi छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी

Uttarakhand: नाबालिग के अपहरण को लेकर बवाल जारी, Uttarkashi छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी
X
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पुरोला (Purola) में कुछ दिन पहले एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश हुई थी। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए पोस्टर केे जरिए मुसलमानों को शहर खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

Uttarkashi Love Jihad: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले से 26 मई को एक हिंदू नाबालिग लड़की के अपहरण कोशिश हुई थी। घटना जिले के पुरोला (Purola) कस्बे की है, जिसमें एक मुस्लिम समेत 2 युवकों ने एक स्थानीय हिंदू दुकानदार की बेटी के अपहरण की कोशिश की थी। इसके बाद पुरोला और आसपास के इलाकों में हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हो गए। इसके परिणामस्वरूप मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ पुरोला में विरोध-प्रदर्शन होने लगा। देखते ही देखते यह प्रदर्शन बड़कोट, चिन्यालीसौड़ और भटवारी तक पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में दुकानें खाली करने की धमकी दी गई है। कुछ मुस्लिम दुकानदारों के पलायन की भी खबर है। हालांकि, उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने दुकानदारों के उत्तरकाशी छोड़ने की खबरों का खंडन किया है। पुलिस कह रही है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है।

पुरोला में लगाए गए शहर खाली करने के पोस्टर

पुरोला में विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर पोस्टर भी लगाए गए। पोस्टरों में लिखा था कि लव जिहादियों को सूचित किया जाता है कि 15 जून, 2023 को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली कर दें। ये पोस्टर देवभूमि रक्षा अभियान (Dev Bhoomi Raksha Abhiyan) की तरफ से लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों के विरोध के चलते पुरोला में अब तक तीन मुस्लिम व्यापारियों ने शहर छोड़ दिया है। हालांकि, पुलिस द्वारा शांति बैठकों के द्वारा दोनों समुदाय के बीच गतिरोध दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और शांति व्यवस्था के लिए पुरोला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेसन (ADG Law & Order Murugesan) ने कहा कि हाल ही में उत्तरकाशी समेत अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के पलायन की कुछ घटनाएं हुई हैं। मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। शांति स्थापित करने के लिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also read: Conversion Case: Online धर्मांतरण का आरोपी UP Police के हवाले, ऐसे देता था घटना को अंजाम

डीएसपी ने पलायन की खबरों का किया खंडन

डीएसपी सुरेंद्र सिंह भंडारी (DSP Surendra Singh Bhandari) ने इस बात का खंडन किया है कि पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अपना कारोबार बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बड़कोट में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुली हुई हैं। अगर किसी व्यापारी द्वारा दुकानें खाली करने की बात सामने आई है, तो उन्होंने स्वेच्छा से ये काम किया होगा। कुल मिलाकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Also read: Ghaziabad Conversion: आरोपी बद्दो के खिलाफ लुकआउट नोटिस, भाग सकता है दुबई

Tags

Next Story