उत्तराखंड में नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, PM मोदी Online करेंगे लोकार्पण

उत्तराखंड में नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, PM मोदी Online करेंगे लोकार्पण
X
उत्तराखंड में नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को तैयार किया गया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिस्ट भेज दी है, जिसका लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे।

उत्तराखंड में नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को तैयार किया गया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिस्ट भेज दी है, जिसका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

प्रदेश में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाया गया। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को इन प्रोजेक्ट की लिस्ट भेज दी है।

लिस्ट के तहत हरिद्वार में 4, ऋषिकेश में 2, मुनी की रेती में 1 और बद्रीनाथ में 1 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया। इन सभी का पीएम मोदी Online के जरिए लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बने सभी एसटीपी अत्याधुनिक हैं।

इस एसटीपी के जरिए सॉलिड वेस्ट को कम्पोस्ट के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के जगजीतपुर में 230.32 करोड़ रुपये की लागत के 68 मेगालीटर (MLD) और 19.64 करोड़ रुपये की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी तैयार किया गया है।

वहीं, सराय में 12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी तैयार किया गया है। मुनी की रेती टिहरी में 39.32 करोड़ रुपये लागत से 5 मेगालीटर के एसटीपी बनाया गया है। ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर में 41.12 करोड़ की लागत से 7.50 एमएलडी एसटीपी बनाया गया है।

इसके अलावा ऋषिकेश के लक्कड़घाट में 158 करोड़ रुपये और बदरीनाथ में 18.23 करोड़ रुपये की लागत से 26 एमएलडी एसटीपी तैयार किया गया है।

Tags

Next Story