उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय हुए संक्रमित, अभी तक 200 से ज्यादा कैदी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय कोरोना का शिकार हो गए हैं। साथ ही यहां अब तक 200 से ज्यादा कैदी कोरोना के चपेट में हैं। बता दें कि उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना केस बढ़ता ही जा रहा है।
यहां के सितारगंज जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां अब तक 204 कैदी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। जेल प्रशासन ने देर रात यहां के कैदियों की रिपोर्ट की जानकारी दी। जेल प्रशासन ने बताया कि डॉन पीपी पांडेय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद डॉन पीपी पांडेय को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जेल प्रशासन ने आगे बताया कि सभी संक्रमित कैदियों को रुद्रपुर शिफ्ट कर दिया गया है। अब तक 204 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
सीएमएस डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि 19 सितंबर को 150 कैदियों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 95 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बरुआबाग का एक, शक्तिफार्म के पांच, नानकमत्ता के पांच, सितारगंज के चार, उकरौली का एक, लामाखेड़ा का एक, सिडकुल का एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS