Uttarakhand Crime: अंकिता के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी में, दोस्त की Whatsapp Chat से खुले कई राज!

Uttarakhand Crime: अंकिता के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी में, दोस्त की Whatsapp Chat से खुले कई राज!
X
अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) मामले में कोटद्वार कोर्ट (Kotdwar Court) ने पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) मामले में कोटद्वार कोर्ट (Kotdwar Court) ने पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुलकित ने कबूल किया था कि उसने अंकिता को नहर में धकेला था, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई थी।

यह पूरा मामला यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर का है। यहां भाजपा नेता विनोद आर्य (BJP leader Vinod Arya) का रिजॉर्ट बना था। इसी रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं। मृतक के पिता ने बताया था कि बेटी 18 सितंबर को काम पर गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। लड़की के पिता ने रिजॉर्ट के मालिक बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य पर अपहरण का आरोप लगाया था।

मामले की तूल पकड़ते ही सूबे की धामी सरकार ने भी आरोपितों के खिलाफ फौरन कार्रवाई की, फिर भी कहीं न कहीं लोगों पर शक बना हुआ है। न्याय के लिए उत्तराखंड में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन जारी है। साथ ही इस हत्याकांड से जुड़ी नई-नई कहानियां सामने आने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच अंकिता मर्डर केस में नए खुलासे हुए हैं। इस बात का खुलासा अंकिता के दोस्त पुष्प दीप की वॉट्सएप चैट से हुआ।

अंकिता और उसके दोस्त पुष्प दीप की बातचीत में यह बात सामने आई है कि रिजॉर्ट मालिक और मर्डर के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर पहले से ही गंदी नजर थी। उसने अंकिता को उसके बराबर के कमरे में शिफ्ट करवा दिया था। व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat) से पता चला कि एक बार पुलकित ने अंकिता को बहाना बनाया कहा, रिसॉर्ट में ज्यादा मेहमान आने वाले हैं और कमरे कम हैं, इसलिए आप मेरे बगल वाले कमरे में शिफ्ट हो जाओ।

दरअसल पुलकित जिस कमरे में रहता था वह दो कमरों का सेट था। लेकिन यह आपस में जुड़ा हुआ था। अंकिता अपने बगल वाले कमरे में एक-दो दिन तक अकेली रही। इस दौरान एक दिन पुलकित ने रात में अंकिता के कमरे में बैठकर शराब भी पी और फिर अंकिता को जबरन गले लगाने की कोशिश भी की।

जब अंकिता ने इसका विरोध किया गया तो पुलकित ने अगले दिन अंकिता से माफी भी मांगी और कहा, 'सॉरी, मुझे करना। मैं रात को में नशे में था. यही नहीं वॉट्सएप चैट में ये ही खुलासा हुआ हैं कि पुलकित रिसेप्शनिस्ट अंकिता के करीब आने की कोशिश कर रहा था। उसने अंकिता को स्कूटी और कार चलाना सिखाने की भी कोशिश की। वह कहता था कि कई बार रिजॉर्ट में आने वाले मेहमानों को राइड के लिए ले जाना पड़ता है, इसलिए गाड़ी चलनी आनी चाहिए।

Tags

Next Story