उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी जीते उपचुनाव, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

Bypoll Result 2022: उत्तराखंड (Uttarkhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Puskar Singh Dhami) ने उपचुनाव(By Election) में जीत लिया है। ये चंपावत(Champawat) निर्वाचन क्षेत्र सीट से चुनाव लड़े थे। उन्होंने उपचुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को हराया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर धामी को बधाई देते हुए राज्य के विकास के लिए और मेहनत करने का विश्वास जताया है।
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुष्कर धामी की चंपावत रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई है। 'मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।'
चंपावत जिला निर्वाचन दफ्तर के मुताबिक, मतगणना में 55 हजार से अधिक मत मिले है। वहीं, उनकी सामने चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए है। गहतोड़ी को 3147 मत, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले। 31 मई को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए।
हालांकि पहले राउंड से पुष्कर धामी सभी पर हावी हुए। तकरीबन 12 सौ बैलट पोस्टल से भी मतदान हुआ है। पहले राउंड में सीएम धामी को 3856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 वोट मिले है। दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी को 7435 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 312 वोट मिले है। नौवें ही राउंड में सीएम धामी करीब 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हो गए। 12 राउंड के बाद पुष्कर सिंह धामी 51 हजार से ज्यादा मतों से निर्मला गहतोड़ी से आगे निकल गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS