उत्तराखंडः सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले हफ्ते अपने 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया था। सीएम तीरथ सिंह रावत ने गृह और वित्त विभाग समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि सतपाल महाराज को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग दिया गया है। आइए, जानते हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय मिला है..
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ये विभाग रखे अपने पास
* वित्त, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवम निबंधन
* तकनीकी शिक्षा
* चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
* गोपन
* गृह, कारागार, नागरिक सुरक्षा एवम होमगार्ड एवम अर्द्ध सैनिक कल्याण
* कार्मिक एवम अखिल भारतीय सेवाओं का संस्थापन विषयक कार्य
* सतर्कता , सुराज, भरस्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा
* राज्य संपति
* आबकारी
* राजश्व
* सामान्य प्रशासन
* न्याय
* नागरिक उड्डयन
* सूचना
* औद्योगिक विकास (खनन)
* लोक निर्माण
* सचिवालय प्रशासन
* नियोजन
* ग्राम्य विकास
* ऊर्जा एवम वैकल्पिक ऊर्जा
श्रीमती रेखा आर्य
* महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास
* दुग्ध विकास
* पशुपालन
* मत्स्य पालन
डॉक्टर धन सिंह रावत
* उच्च शिक्ष
* सहकारिता
* प्रोटोकॉल
* आपदा प्रबंधन एवम पुनर्वास
यतीश्वरानंद
* गन्ना विकास एवम चीनी उद्योग
* भाषा
* पुर्नगठन
डॉक्टर हरक सिंह रावत
* वन
* श्रम
* पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन
* आयुष, आयुष शिक्षा
* कौशल विकास एवम सेवायोजन
बंशीधर भगत
* शहरी विकास
* विधायी एवं संसदीय कार्य,
* सूचना एवं प्रौद्योगिकी
* खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
सतपाल महाराज
* सिंचाई
* जलागम प्रबंधन
* लघु सिंचाई
* बाढ़ नियंत्रण
* संस्कृति एवं धर्मस्य
* भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना
* पर्यटन
बिशन सिंह चुफाल
* पेयजल
* ग्रामीण निर्माण
* वर्षा जल संग्रहण
* जनगणना
यशपाल आर्य
* समाज कल्याण
* परिवहन
* छात्र कल्याण
* निर्वाचन
* अल्पसंख्यक कल्याण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS