उत्तराखंड: धामी सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड: धामी सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
X
आईपीएस डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत (PS doctor Yogendra Singh Rawat) को एसएसपी देहरादून (SSP Dehradun) से हटाकर एसएसपी हरिद्वार (SSP Haridwar) बनाया गया है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami government ) ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार (Uttarakhand Govt) ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत (PS doctor Yogendra Singh Rawat) को एसएसपी देहरादून (SSP Dehradun) से हटाकर एसएसपी हरिद्वार (SSP Haridwar) बनाया गया है। वहीं आईपीएस सुखबीर सिंह (IPS Sukhbir Singh) को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से हटाकर सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर (Ramnagar) बनाया गया है।

20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

* आईपीएस जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी को एसएसपी देहरादून बनाया गया है।

* आईपीएस डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को एसएसपी देहरादून से हटाकर एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है।

* आईपीएस अमित सिन्हा को निदेशक विजिलेंस बनाया गया है।

* आईपीएस अजय अंशुमन को पुलिस महा निरीक्षक कार्मिक मुख्यालय बनाया गया है।

* आईपीएस लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर एसपी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

* आईपीएस सुखबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ से हटाकर सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया है।

* आईपीएस पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार और एसडीआरएफ बनाया गया है।

* आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं बनाया गया है।

* आईपीएस अजय रौतेला को पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊ से हटाया गया है। अब पुलिस महा निरीक्षक फायर होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस बनाया गया है।

* आईपीएस केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस बनाया गया है।

* आईपीएस विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता और पीएसी मुख्यालय बनाया गया है।

* आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह बनाया गया है।

* आईपीएस सुनील कुमार मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

* आईपीएस कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा बनाया गया है।

* आईपीएस मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात बनाया गया है।

* आईपीएस अरुण मोहन जोशी से डीआईजी विजिलेंस का चार्ज हटाया गया है। उनके पास एटीसी व पीएसी प्रभार बना रहेगा।

* आईपीएस करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर बनाया गया है।

* आईपीएस देवेंद्र सिंह पिंचा को एसपी चंपावत बनाया गया है।

* आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।

* आईपीएस सेंथिल अबू दाई कृष्णा राज को एसएसपी हरिद्वार से हटाकर पुलिस उपमहा निरीक्षक बनाया गया है।

Tags

Next Story