Uttarakhand Election 2022: सीएम धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, जानें मामला

उत्तराखंड (Uttarakhand) की 70 विधानसभा चुनाव (Assembly Election) सीटों पर मतदान जारी है। सुबह आठ बजे से मतदान करने के लिए जनता ही नहीं नेताओं से लेकर मंत्री भी पहुंच रहे हैं। इसी चरण में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की पत्नी भी वोट करने के लिए पहुंचीं। लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें वोटिंग सेंटर से बाहर कर दिया गया। उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तरकाशी में अब तक प्रथम स्थान पर रहा। उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
गीता धामी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वोट नहीं होने के बावजूद वह वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंच गईं। वह न केवल आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदान केंद्र के दरवाजे पर पहुंची। बल्कि उस समय उनके पास भाजपा का पार्टी चिन्ह, प्रचार सामग्री भी थी। जिसके बाद पुलिस ने इसका विरोध किया और उन्हें बूथ से बाहर निकाल दिया गया।
उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश में सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान 22.41 प्रतिशत हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया। जबकि पिथौरागढ़ जिले में सबसे कम मतदान 14.96 प्रतिशत रहा। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, उधमसिंह नगर में 20.54 फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा में फर्जी वोटिंग को लेकर डीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS