Uttarakhand: पूर्व CM तीरथ सिंह रावत ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कमीशन दिए बिना राज्य में नहीं होता कोई काम

Uttarakhand: पूर्व CM तीरथ सिंह रावत ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कमीशन दिए बिना राज्य में नहीं होता कोई काम
X
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने तीरथ सिंह रावत का एक कथित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (Former Chief Minister Tirath Singh Rawat) का एक कथित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भ्रष्टाचार (Corruption) पर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूर्व सीएम रावत अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहते दिख रहे हैं कि राज्य में बिना कमीशन के कोई काम नहीं कराया जा सकता हैं।

ये वीडियो कब का है ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें तीरथ सिंह रावत(Tirath Singh Rawat) एक कमरे में बैठकर राज्य में 'कमीशनिंग' पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। पूर्व सीएम कह रहे है कि 'मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री रह चुका हूं और शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए, तो हमें सार्वजनिक काम करवाने के लिए वहां पर 20 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद कमीशन को शून्य पर आ जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से यह आज भी जारी है और हमने 20 फीसदी कमीशन के साथ शुरुआत की है। बता दें कि उत्तराखंड साल 2000 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अलग होकर राज्य बना था। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि मुझे बताया गया है कि बिना कमीशन दिए यहां कोई कुछ नहीं करवा सकता। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कमीशनिंग प्रचलित थी और दुर्भाग्य से यह अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी जारी है। रावत ने हालांकि कहा कि इसके लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है।

Tags

Next Story