Uttarakhand: अंकिता मर्डर केस में धामी सरकार का एक्शन, आधी रात को आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

अंकिता हत्याकांड मामले (Ankita murder case) को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट को बुलडोजर से रौंद दिया है।
प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि मुख़्यमंत्री के आदेश पर ऋषिकेश के वंतारा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाया गया है। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने इसकी फेसबुक पर जानकारी दी कि अंकिता भंडारी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सीएम के आदेश से आरोपी की संपत्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लोगों से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
पुलिस ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ पोस्ट कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कई बार स्थानीय प्रशासन को आरोपी के रिजॉर्ट को लेकर शिकायतें मिली थीं। वहीं जब घटना के बाद लोग इन शिकायतों को सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने लगे तो। इसे देखते हुए सीएम धामी ने अधिकारियों से जवाब मांगा है।
उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम प्रमोद कुमार (SDM Pramod Kumar) के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी से रिजॉर्ट को तोड़ा। उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के वनंतरा रिजॉर्ट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कहा जा रहा था कि इस रिजॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां की जा रही थीं। यहां तक कि आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं भी हो रहती हैं।
चूंकि आरोपी रिजॉर्ट संचालक राज्य मंत्री का बेटा है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ( Local Administration) ने भी उसकी दबंगई को बर्दाश्त कर लेता था। आरोप है कि रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर ग्राहक के साथ गलत काम करने का दबाव बनाया था। इस बात को उन्होंने खुद भी माना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अंकिता ने अनैतिक काम करने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि पूर्व में भी वह प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS