Uttarakhand News: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी जानकारी, चमोली त्रासदी में अब तक 24 शव बरामद

Uttarakhand News: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी जानकारी, चमोली त्रासदी में अब तक 24 शव बरामद
X
उत्तराखंड के सीएम रावत ने कहा कि जोशीमठ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की संयुक्त टीम बचाव अभियान पर है।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि चमोली त्रासदी में अब तक 24 शव बरामद किए गए हैं। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम टीएस रावत ने कहा कि जोशीमठ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की संयुक्त टीम बचाव अभियान पर है। अभी भी टीम टीम तपोवन सुरंग में 130 मीटर तक पहुंच गई है। टी-पॉइंट तक पहुंचने में 2-3 घंटे लग सकते हैं। सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली इलाके का दौरा किया। जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर सीएम रावत सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली के संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

अभी भी राज्य के कई जिलों को अलर्ट रखा गया है। बीते दिन सीएम रावत ने घटना के बाद कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर को 11,000 रुपये की अतिरक्त राशि देने का ऐलान किया। हादसे के बाद अब तक 203 लोग लापता है। राहत बचाव कार्य जारी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपयों का मुआवजा देने का ऐलान किया था।

Tags

Next Story