उत्तराखंड: पौड़ी में पिकअप खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत और कई घायल

उत्तराखंड: पौड़ी में पिकअप खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत और कई घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा उत्तराखंड में पौड़ी जिले (paudi district) के चाकीसैंण के पास सोमवार देर शाम को हुआ। यहां पर  एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में जाने छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

देश (India) के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट (road accident) में कई लोगों की जान जाने की खबरें आती हैं। ताजा मामला उत्तराखंड (Uttrakhand) से सामने आया है। यहां पर एक वाहन खाई में गिर गया और इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत (6 people died) हो गई। जबकि अन्य घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शादी समारोह से लौट रहे थे लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा उत्तराखंड में पौड़ी जिले (paudi district) के चाकीसैंण के पास सोमवार देर शाम को हुआ। यहां पर एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में जाने छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्किल अधिकारी (सीओ- co) प्रेम लाल टम्टा ने कहा कि पिकअप वाहन में सवार लोग एक शादी समारोह (wedding ceremony) से लौट रहे थे। तभी सियोली गांव के पास वाहन चालक vehicle driver स्टेरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया।

मृतकों में दो महिलाएं भी हैं शामिल

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज के लिए पबाऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पौड़ी के एक अन्य स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कुमार, हयात सिंह, मेहरबान सिंह, दाबडे, अंबिका और कुमारी मोनिका के रूप में हुई है।

Tags

Next Story