उत्तराखंड: रामनगर ढेला नदी के बहाव में अर्टिगा कार बही, 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड: रामनगर ढेला नदी के बहाव में अर्टिगा कार बही, 9 लोगों की मौत
X
बताया जा रहा है कि अभी पांच लोग और फंसे हैं। सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे हैं। कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण (DIG Anand Bharan) ने ये पुष्टि की है।

उत्तराखंड के रामनगर (Ramanagar) में ढेला नदी (Dhela river) के बहाव में आज सुबह तड़के एक अर्टिगा कार के बह गई। इस हादसे में 9 लोगों (9 died) की मौत हो गई है और एक लड़की को जिंदा बचा (1 girl rescued alive) लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की को आनन फानन में मेडिकल हेल्प मुहैया कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी पांच लोग और फंसे हैं। सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे हैं। कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण (DIG Anand Bharan) ने ये पुष्टि की है।

Uttarakhand | 9 died, 1 girl rescued alive and about 5 trapped after a car washed away in Dhela river of Ramanagar amid heavy flow of water induced by rains early this morning, confirms Anand Bharan, DIG, Kumaon Range

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात से लगातार हो रही बारिश के कारण ढेला नदी उफान पर थी और उसकी धारी काफी तेज हो गई थी। चश्मदीदों का कहना है कि नदी का बहाव ज्यादा तेज था, इसलिए अर्टिगा कार को हाथ का इशारा देकर रोकने की कोशिश कई गई। लेकि कार नहीं रूकी और तेज बहाव की चपेट में आ गई बह गई। इस कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से एक लड़की को जिंदा बचा लिया गया है। कार में अभी भी कई शव फंसे है जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

इस हादसे में मरने वाले सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे हैं। ये सभी ढेला के रास्ते होते हुए रामनगर जा रहे थे। फिलहाल मौके लोगों की काफी भीड़ जमा है। स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ मिलकर कार से शवों को बाहर निकलवाने में मदद कर रहे हैं। ट्रेक्टरों की सहायता से कार को पानी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कार पत्थरों के बीच बुरी तरह से फंसी हुई है। स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन रेस्क्यू का कार्य में जुटे हैं।



Tags

Next Story