Haridwar: शांतिकुंज आश्रम के अध्यक्ष प्रणव पंड्या पर रेप का आरोप लगाकर किया ब्लैकमेल, महिला गिरफ्तार

हरिद्वार (Haridwar) की प्रमुख अध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज आश्रम (Shantikunj Ashram) के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या (Dr. Pranav Pandya) को ब्लैकमेल (blackmail) करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह महिला पंड्या के खिलाफ छत्तीसगढ़ की युवती से बलात्कार (rape) करने का मामला दर्ज कराने और फिर ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। कोतवाली पुलिस ने कर्नाटक से महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया है। इस मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक साल 2021 में छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में डॉ. प्रणव पंड्या के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। केस को दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड भेज दिया। केस उत्तराखंड ट्रांसफर होने के बाद एसआईटी (SIT) ने इसकी जांच की। जांच में सभी आरोप झूठे पाए जाने पर अदालत ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर फिर से फिर से जांच करने के आदेश दिए थे। दुबारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों ने डॉ. प्रणव पंड्या को फंसाने के लिए साजिश रचते हुए युवती से झूठे आरोप लगवाए थे।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते शांतिकुंज आश्रम के पूर्व सेवादार तोषण साहू, मनमोहन, हरगोविंद, सुनीता शर्मा, चंद्रकला साहू को गिरफ्तार किया था, जबकि तोषण साहू की पत्नी हेमलता साहू काफी दिनों से फरार थी। कोर्ट ने हेमलता की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किए हुए थे। उपनिरीक्षक किरन गुंसाई के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर हेमलता साहू को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। हेमलता मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के थाना आरंग क्षेत्र के ग्राम परसदा की निवासी है। मामले में नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि हेमलता को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS