होटल के कमरे में मिली पुलिसकर्मी की 2 दिन पुरानी लाश, मंडीदीप-होशंगाबाद बॉर्डर पर थी ड्यूटी

रायसेन। यातायात प्रभारी सूबेदार की लाश होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की कोरोना काल के दौरान मंडीदीप होशंगाबाद बॉर्डर पर तैनाती की गई थी। मृतक पिछले 3 दिनों से थाने से गैरहाजिर था।
यह मामला रायसेन जिले के मंडीदीप का है, जहां यातायात प्रभारी सूबेदार अंशुल भलावी की लाश आकाश होटल के कमरे में मिली है। सूबेदार द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।
बताया जा रहा है कि यातायात प्रभारी अंसुल भलावी पिछले 3 दिनों से थाने भी नहीं पहुंचे थे और थाने में उनकी गैर हाजिरी दर्ज हो रही थी। अंशुल भलावी होटल के जिस कमरे में रुके थे, उसमें से बदबू आने के बाद होटल मालिक ने थाने में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची मंडीदीप पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो अंशुल भलावी की लाश फांसी के फंदे पर लटके हुई थी। उनका शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही होशंगाबाद रेंज के डीआईजी अरविंद सक्सैना और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला भी मौके पर पहुंची। डीआईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पिछले 2 दिनों से इनकी थाने में गैर हाजिरी लग रही थी, लेकिन 7 दिन तक गैरहाजिर होने के बाद ही नोटिस जारी किया जा जाता है। 7 दिन तक लापता पुलिस कर्मचारी का इंतजार किया जाता है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाती है।
वही रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि अंशुल भलावी को यातायात की कमान दी गई थी। वहीं उनकी कोरोना वायरस की ड्यूटी के दौरान मंडीदीप होशंगाबाद बॉर्डर पर तैनाती की गई थी। फ़िलहाल सूबेदार अंशुल भलावी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS