बड़वानी : जिनिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ो का नुकसान

बड़वानी : जिनिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ो का नुकसान
X
जिनिंग फैक्ट्री में कपास की करीब 1200 गठानों में लगी है आग। पढ़िए पूरी खबर-

बड़वानी। जिले के एक जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में कपास की गठानों में लगी आग ने आग धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने भयंकर रूप ले लिया। इस घटना में करोड़ो का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

यह मामला बड़वानी का है, जहां भीलट मंदिर के पास आदिनाथ जिनिंग फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक जिनिंग फैक्ट्री में कपास की करीब 1200 गठानों में आग लगी है। जिनिंग फैक्ट्री के मालिक के अनुसार अब भी गठानों में आग लगी हुई है। फ़िलहाल आगे लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बड़वानी अंजड़, राजपुर सेंधवा की फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी हुई थी। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन कपास के गठानों में से अब भी धुंआ निकल रहा है।



Tags

Next Story