छतरपुर : पड़ोसी निकला 4 साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी, एसपी ने किया खुलासा

छतरपुर : पड़ोसी निकला 4 साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी, एसपी ने किया खुलासा
X
एसपी कुमार सौरभ ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नशे की हालत में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

छतरपुर। पुलिस का दावा है कि चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। छतरपुर एसपी ने इस मामले में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मृत बच्ची का पड़ोसी ही रेप और हत्या का आरोपी है।

यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के वनगाये की है। एसपी कुमार सौरभ ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नशे की हालत में आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने मासूम के साथ रेप कर उसकी हत्या की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई से पत्नी के अवैध संबंध को लेकर परेशान था।

बता दें कुछ दिनों पहले 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बच्ची की लाश कुएं में मिली थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी। आरोपी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story