MP : आज से शुरू 12वीं की परीक्षाएं, साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल

MP : आज से शुरू 12वीं की परीक्षाएं, साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल
X
थर्मल स्क्रीनिंग में पास होने के बाद मिला प्रवेश। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले से ही विद्यार्थी पहुंचे। प्रदेश भर में साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यहां थर्मल स्कैनर से उनका तापमान जांचने के बाद हाथों में सैनिटाइजर लगवाकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। कोरोना वायरस के चलते इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

भोपाल में 97 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया है। आज से शुरू होने जा रही 12वीं की परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइजर लगवाकर साफ करवाया गया। इसके साथ ही थर्मल स्कैनर से उनका तापमान भी देखा गया। परीक्षा कक्ष के अंदर छात्रों को एक-एक बेंच छोड़कर शारीरिक दूरी बनाकर बैठाने के व्यवस्था की गई है।



Tags

Next Story