किसानों ने प्रबंधक के खिलाफ खोला मोर्चा, उपज तौलवाने चिलचिलाती धूप में खड़े थे 4 दिनों से

रायसेन। ज़िले के उदयपुरा में चना उपार्जन केंद्र में तुलाई की समस्या को लेकर किसानों ने किया नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। प्रबंधक पर आरोप है कि केंद्र पर न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसानों के लिए कोई व्यवस्था है।
बताया जा रहा है कि चना उपार्जन केंद्र में किसान तपती धूप में चार दिन से अपनी उपज तुलवाने के लिए इंतजार कर रहे थे पर केंद्र सर्वेयर और प्रबंधन की मनमानी से तुलाई करने एवं टोकन न मिलने से नाराज किसान सड़क पर उतर आए और नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर दिया।
उदयपुरा के पास सतेहरी स्थित वेयर हाउस चना उपार्जन केंद्र पर किसानों की तुलाई और टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर जाम लगाया। वहीं इस वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए बिजली पानी और जगह से लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद यहां पर उपार्जन केंद्र बनाया गया, जिसका खामियाजा अब किसान भुगत रहे हैं।
वही किसान लगभग तीन चार दिन अपनी उपज को तुलवाने के चिलचिलाती धूप में इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि सर्वेयर की मनमानी के चलते पहले से आये हुए किसानों की उपज न तोलकर पक्षपात कर बाद में आए हुए किसानों की उपज को तोला जा रहा था, जिससे नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर सर्वेयर एवं केंद्र प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा उपार्जन केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर किसान मान गये और चक्काजाम खत्म किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS