होशंगाबाद: तेंदुए के हमले से एक और वनकर्मी की मौत, दो घायल

होशंगाबाद: तेंदुए के हमले से एक और वनकर्मी की मौत, दो घायल
X
डिप्टी डायरेक्टर शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजन को शासन के नियमानुसार 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में कोरोना संकट के बीच अब जंगली जानवर जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीती देर रात सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत मटकुली रेंज के कुकरा गांव इलाके के पास एक तेंदुआ ने वनकर्मियों की टीम पर उस समय हमला कर दिया वे वह सो रहे थे।

तेंदुए के अचानक हुए हमले से वनकर्मी धन्ना की मौत हो गई एवं दो अन्य के घायल होने की भी सूचना है। मृतक वनकर्मी का पोस्टमार्टम सोहागपुर अस्पताल में किया गया।

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर एके शुक्ला ने बताया कि कल देर रात तेंदुआ के हमले से एक वन कर्मी धन्ना की मौत हुई है। वह अन्य दो कर्मचारियों के साथ नीचे सो रहे थे कि अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया। डिप्टी डायरेक्टर शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजन को शासन के नियमानुसार 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व इलाके से एक जंगली बायसन सोहागपुर के धपाढा गांव के रिहायशी इलाके में आ गया गया था, जिसका रेस्क्यू करने गए सोहागपुर सामान्य वन मण्डल के वनकर्मी योगेन्द्र मालवीय की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story