इंदौर : फंदे पर लटकी मिली एक्ट्रेस की लाश, काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में थी

इंदौर : फंदे पर लटकी मिली एक्ट्रेस की लाश, काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में थी
X
क्राइम पेट्रोल और दूसरे कई धारावाहिकों में कर चुकी हैं काम। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। एक युवती की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। बताया जाता है कि वह टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही थी और परेशान चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन में काम नहीं होने की वजह से उसने आत्महत्या की है।

जानकारी के मुताबिक बजरंग नगर में रहने वाली पुलिस के अनुसार प्रेक्षा पिता रवींद्र को आज सुबह मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। उसे अस्पताल लेकर आए परिजन ने बताया कि प्रेक्षा टीवी सीरियल में काम करती थी। उसने क्राइम पेट्रोल और दूसरे कई धारावाहिकों में काम किया है। इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल पर भी उसके सीरियल हैं। लॉकडाउन के बाद वह इंदौर अपने घर आ गई थी। कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रही थी।

सुबह परिजन ने उसे फंदे पर लटके हुए देखा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अभी आत्महत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन परिजन ने बताया कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। काम बंद होने से वह परेशान थी। संभवत: इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। टीवी एक्ट्रेस का आखरी व्हाट्सएप स्टेटस था- "सबसे बुरा होता हैं सपनो का मर जाना"।

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Tags

Next Story