यात्री ट्रेनें आज से दौड़ेगी पटरी पर, भोपाल मंडल से चलेंगी 48 गाड़ियां

यात्री ट्रेनें आज से दौड़ेगी पटरी पर, भोपाल मंडल से चलेंगी 48 गाड़ियां
X
भोपाल में हबीबगंज स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस और जनशताब्दी चलेंगी। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने 1 जून से यात्री रेल संचालन शुरू करने का फरमान जारी कर दिया है। आज से फिर रेल यात्राएं शुरू कर दी गई है। भोपाल में हबीबगंज स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस और जनशताब्दी चलेंगी।

वहीं यात्रा के नियमों में भी बदलाव किये गये हैं यात्रियों को यात्रा करने के लिए ट्रेन पहुंचने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने के लिए यात्रियों की टिकट कन्फर्म होना जरूरी है।

इसके अलावा स्टेशनों पर फूड काउंटर खुलेंगे लेकिन सिर्फ पैकेट बंद खाना ही मिलेगा।

वहीं यात्रियों को एसी बोगियों में बेडरोल नहीं मिलेंगे। भोपाल मंडल से 48 ट्रेनें चलेंगी और 26 को स्टॉपेज मिलेगा। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। स्टेशन पर आने और बाहर जाने के गेट अलग-अलग निर्धारित किये गये हैं। वहीं स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेंगे।

Tags

Next Story