MP : नदियों का सीना चीर रेत निकाल रहे माफिया, एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

पन्ना। तमाम प्रयासों के बावजूद भी अवैध उत्खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अजयगढ़ की रेत खदानों से निकल कर सामने आया है, जहां पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर अजयगढ़ पुलिस ने इन रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लिफ्टर सहित एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं, जो अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल थे।
पन्ना जिले की चांदीपाटी और खरोनी रेत खदान से हैवी मशीनों के जरिए केन नदी के पानी से रेत निकाली जा रही है। चांदीपाटी में हैवी मशीनें दिन में पानी की तलहटी से रेत निकालती और रात में ट्रकों में भरकर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। वहीं, खरोनी में लिप्टर के जरिए नदी के पानी से रेत निकाली जा रही है। बांदा प्रशासन ने यूपी जाने के रास्तों को मशीनों से खोदकर बंद कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS