MP : एम्बुलेंस देर से पहुंचने के कारण प्रसूता की मौत, मृतका के परिजनों से धुलवाया एम्बुलेंस

MP : एम्बुलेंस देर से पहुंचने के कारण प्रसूता की मौत, मृतका के परिजनों से धुलवाया एम्बुलेंस
X
108 जननी एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं परिजन। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में फिर एक बाद स्वस्थ्य विभाग का लापरवाह और संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। एंबुलेंस देर से पहुंचने के कारण एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि जानकारी देने के बाद एंबुलेंस डेढ़ घंटे देर से पहुंची। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस पर ड्राईवर ने पहले परिजनों को गाड़ी धुलवाई उसके बाद प्रसूता को गाड़ी से उतरने दिया।

यह मामला दतिया के जिला अस्पताल का है, जहां ममता पति परमानंद प्रजापति उम्र 35 वर्ष दिनारा रोड निवासी की डिलीवरी के दौरान मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक 108 जननी एम्बुलेंस को कॉल करने के बाद वह लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंची थी। प्रसूता ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर प्रसव कर दिया। जब एंबुलेंस हॉस्पिटल पहुंची तो एंबुलेंस के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी परिजनों से धुलवाया उसके बाद प्रसूता को गाड़ी से उतरने दिया।

प्रसूता महिला हॉस्पिटल के अंदर खुद उपचार के लिए भर्ती होने पहुंची, जबकि प्रसूता के उपचार के लिए मरीज दाखिला प्रक्रिया जननी एक्सप्रेस में मौजूद स्टाफ को करना था। इन सभी चुनौतियों से लड़ते हुए आख़िरकार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस घटनाक्रम के बाद परिजन जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं 108 जननी एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Tags

Next Story