MP POLITICS : सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल से 'भाजपा' हटाने पर सियासत तेज, मंत्री तुलसी सिलावट ने दी सफाई

MP POLITICS : सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा हटाने पर सियासत तेज, मंत्री तुलसी सिलावट ने दी सफाई
X
सिंधिया ने अपने बायो में लिखा है जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के टि्वटर प्रोफाइल की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। सोशल मीडिया पर उनके टि्वटर प्रोफाइल से बीजेपी हटाने की चर्चा छिड़ी हुई है। सिंधिया ने अपने बायो में जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था।

वहीं अब सिंधिया के ट्विटर प्रोफ़ाइल बदलने की खबर पर सफाई देते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि- 'भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ने के पूर्व अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था, भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद सिर्फ अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज की थी और कोई चेंज नहीं किया था। जब कोई चेंज हुआ ही नहीं तो फिर बदलने का सवाल ही कहाँ है।'

गौरतलब है कि 18 सालों तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद सिंधिया ने होली के दिन भाजपा का दामन थामा था। पार्टी में उनके आने के बाद उनके समर्थकों को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल करने और उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनके समर्थक पूर्व विधायकों को उपचुनाव का टिकट मिलने में परेशानी हो रही है।






Tags

Next Story