MP : युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम !

MP : युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम !
X
पर्चे में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों द्वारा हत्या करने की बात। पढ़िए पूरी खबर-

बालाघाट। एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं लाश के पास से एक पर्चा भी बरामद किया गया है। पर्चे में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों द्वारा हत्या करने की बात कही गई है।

यह घटना लांजी के नेवारवाही और रॉयली के बीच हुई है। पर्चे में जिक्र है कि मृतक का नाम सोनू है। वह पुलिस मुखबिरी का काम करता था, इसलिए उसकी हत्या की गई है। नक्सलियों के द्वारा हत्या करने की आशंका है। मृतक पुजारी टोला निवासी बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया है।

वहीं इस संबंध में एसपी ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जाएगी।






Tags

Next Story