4 साल की बच्ची से रेप मामले में टीआई निलंबित, जांच में लापरवाही करने पर एसपी ने उठाया कदम

छतरपुर। 4 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया है। मामले में लापरवाही एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह मामला नौगांव थाना क्षेत्र के वनगाये का है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था। थाना प्रभारी पर मामले की जांच में लापरवाही करने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप है। इस मामले में एसपी कुमार सौरभ ने थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा को निलंबित किया है और एसडीओपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस घटना के 48 घंटे बाद मौके पर जांच करने पहुंची थी। एसपी कुमार सौरभ के एक्शन के बाद 4-5 संदेहियों को पुलिस ने दबोचा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है जल्द मामले से पर्दा उठेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS