उज्जैन : बस स्टैंड में लगी भीषण आग, 9 बसें जलकर खाक

उज्जैन। नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में आज अल सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 9 बसें जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण अभी बसों की आवाजाही बंद है। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से बंद खड़ी हैं। साजिशपूर्वक बसों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह किसी अज्ञात बदमाश ने इन बसों में आग लगाई है। आग ने बसों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आकर 9 बसें नष्ट हो गयीं। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बुलाना पड़ीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS