मंत्रालय में वंदेमातरम गाने पहुंचे कांग्रेसी, सीएम शिवराज समेत मंत्री नदारद

मंत्रालय में वंदेमातरम गाने पहुंचे कांग्रेसी, सीएम शिवराज समेत मंत्री नदारद
X
पिछले कई सालों से हर महीने के पहले कामकाजी दिन को मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने की चली आ रही परंपरा। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान कांग्रेसी वंदेमातरम गाने भोपाल स्थित मंत्रालय पहुंचे हैं। मंत्रालय में वंदेमातरम गाने सीएम शिवराज चौहान और मंत्री नहीं पहुंचे है। बता दें पिछले कई सालों से हर महीने के पहले कामकाजी दिन को भोपाल स्थित मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने की परंपरा चली आ रही है।

गौरतलब है कि इसके पहले जनवरी 2019 में तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर महीने के पहले कामकाजी दिन को होने वाले वंदेमातरम गायन पर रोक लगा दिया था। 1 जनवरी को वंदे मातरम के गायन पर रोक लगाने के बाद कमलनाथ ने जिस तरह से इसकी वजह बताई थी, उसके बाद मध्यप्रदेश में बवाल मच गया था। बीजेपी ने इस मुद्दे पर राजनीति शुरू कर दी थी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो 7 जनवरी को सामूहिक रूप से सभी विधायकों को साथ वल्लभ भवन प्रांगण में जाकर वंदे मातरम गायन की बात भी कही थी।

इस रोक के चलते तत्कालीन कांग्रेस सरकार की अच्छी खासी किरकिरी हुई थी। हर महीने के पहले कामकाजी दिन मंत्रालय में होने वाले वंदे मातरम गायन पर रोक को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद सीएम कमलनाथ ने राष्ट्रगीत का गायन फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया था।

Tags

Next Story