आदेशों को ताक पर रखकर ट्रेन पहुंची ग्वालियर, झांसी से लाये गये 119 यात्री

आदेशों को ताक पर रखकर ट्रेन पहुंची ग्वालियर, झांसी से लाये गये 119 यात्री
X
कल भी दो ट्रेनों से 900 से अधिक लोग भेजे गए थे। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। देश भर में लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। वहीं ट्रेन-बस समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिये गये है। इस बीच रेल मंत्रालय के नियमों को ताक पर रखकर यशवंतपुर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची। ट्रेन में झांसी स्टेशन से 119 लोगों को सवार कर ग्वालियर स्टेशन पर लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक कल भी दो ट्रेनों से 900 से अधिक लोग भेजे गए थे। पैसेंजर ट्रेनों के खाली कोचों में यात्रा कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि आज ट्रेन से पहुंचे सभी लोग ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों के रहने वाले हैं। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना के ज्यादा यात्री शामिल हैं। स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप कराया गया है।

इसके अलावा ट्रेवल रिकॉर्ड की जानकारियां भी दर्ज की गई है। ट्रेन मुरैना, धौलपुर, आगरा, मथुरा और दिल्ली तक के यात्रियों को छोड़ते हुए जाएगी। स्टेशन से उतरने के बाद स्थानीय प्रशासन ने बसों से इन यात्रियों को उनके गृह नगर रवाना किया।

Tags

Next Story