उज्जैन में 13 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा 23

उज्जैन में 13 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा 23
X
अब तक 119 कोरोना मरीज मिल चुके हैं उज्जैन में। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात खौफनाक और बदतर होते जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके हैं, इनमें उज्जैन भी शामिल हैं। वहीं आज फिर उज्जैन में 13 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक इनमें 7 बड़नगर व 5 उज्जैन शहर के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि बड़नगर बाकी वेद परिवार के 6 सदस्य एक-एक कर मौत के मुंह मे समा गए। इन सबकी मृत्यु के बाद सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें उज्जैन में अब तक 119 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है। उज्जैन के बिगड़ते हालात को देखने के लिए नगरीय प्रशासन के मुख्य सचिव भी आज यहां पहुंच रहे हैं।

Tags

Next Story