बुरहानपुर में भी मिले कोरोना के 5 संदिग्ध, निजामुद्दीन के कार्यक्रम में थे शामिल

बुरहानपुर में भी मिले कोरोना के 5 संदिग्ध, निजामुद्दीन के कार्यक्रम में थे शामिल
X
सभी 5 संदिग्धों को एएनएम ट्रेनिग सेंटर में क्वेरेंटाइन किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

बुरहानपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ट्रैस कर क्वेरेंटाइन कर लिया गया है। इन सभी लोगों के सैम्पल लेकर (कोविड-19) कोरोना वायरस जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर जांच के लिए भेजे गए हैं।

जानकारी मिली है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में इस्लामिक धार्मिक आयोजन सम्मेलन में शामिल 5 संदिग्धों को बुरहानपुर मैं ट्रैस कर लिया है। जिला अस्पताल बुरहानपुर में जांच कर इन्हें क्वेरेंटाइन कर, रात 3 बजे ही सैम्पल इंदौर भेज दिए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के समय डॉ प्रतीक नवलक्खे, डॉ गौरव थवानी एवं रविन्द्र राजपूत मौजूद रहे। अधिकारियो ने कहा किसी को भी घबराने की बात नहीं है। सभी 5 संदिग्धों को एएनएम ट्रेनिग सेंटर में क्वेरेंटाइन किया गया है।

Tags

Next Story