चीन से मिली 50 हज़ार पीपीई किट जांच में फेल, डॉक्टर्स को भी हो सकता था संक्रमण

चीन से मिली 50 हज़ार पीपीई किट जांच में फेल, डॉक्टर्स को भी हो सकता था संक्रमण
X
डीआरडीई निदेशक ने दिया बयान- ‘डीआरडीई की जांच में चीन से गिफ्ट में मिली 50 हज़ार पीपीई किट फेल।’ पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में पैर पसार रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। वहीं ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना के निदेशक ने बयान दिया है कि- 'डीआरडीई की जांच में चीन से गिफ्ट में मिली 50 हज़ार पीपीई किट फेल हो गई है।'

डीआरडीई के निदेशक का कहना है कि एक बैच की किट जांच में फेल हो गई है यदि इनका इस्तेमाल डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ करते और उनके संपर्क में दूसरे लोग आते तो उनको संक्रमण फैल सकता था।

Tags

Next Story