नीमच में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कलेक्टर ने इलाका सील करवाया रातोरात

नीमच। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते कोहराम मचा हुआ है। रोज सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रदेश की जनता खौफ में है। वहीं नीमच में गुरुवार की रात 50 लोगों की रिपोर्ट आई इसमें से 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद नीमच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हो गया।
दरअसल 8 कोरोना पॉजिटिव में से 5 लोग नीमच कंटेनमेंट एरिया के रहने वाले हैं, तो वही एक जावद खोरदारवाज के समीप का है। जावद में पहला केस पाए जाने के बाद नीमच जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे एसपी मनोज कुमार राय देर रात जावद के खुर्रा चौक पहुंचे और इलाके को पूरी तरह से सील करवाया। इसके साथ ही इसे कंटेंटमेंट एरिया भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
इस मामले में कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि- 'खुरा चौक इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, यहां पर कैमरा और कौन से निगरानी रखी जाएगी किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और एक दूसरे के घर पर जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं है यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
गौरतलब है कि नीमच को रेड जोन घोषित किया हुआ है और यहां पर फ़िलहाल 60 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं और जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वही गंभीर स्थिति में इंदौर रेफर कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS