उज्जैन में मिले 9 और कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से डॉक्टर भी संक्रमित

उज्जैन में मिले 9 और कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से डॉक्टर भी संक्रमित
X
जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 69 और मौत का आंकड़ा 8 पर पहुंच गया है। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसारते ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में हालात बदतर हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन में 9 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि संक्रमित क्षेत्र में काम करने वाला एक डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में है।

गुरुवार सुबह कोरोना के 9 नये मामले सामने आए हैं। सभी मरीज संक्रमित क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं। देर रात मिली रिपोर्ट की सीएमएचओ ने पुष्टि की है। चिंताजनक बात ये है कि संक्रमित क्षेत्रों में काम कर रही टीम में शामिल डॉक्टर कुरैशी भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

इसके पहले बुधवार को मिली रिपोर्ट में माधव नगर अस्पताल का फार्मासिस्ट की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 69 और मौत का आंकड़ा 8 पर पहुंच गया है।

डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीते एक महीने से अधिक समय से यही टीम संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी कर रही है, जबकि शासन द्वारा जारी नियमों के तहत इन क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को 14 दिन के बाद 14 दिन के लिये आइसोलट करना चाहिये। जिसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी का माहौल है।

Tags

Next Story