हैदराबाद में फंसे मजदूरों में खुशहाली, 997 श्रमिक कल पहुंचे मध्यप्रदेश

हैदराबाद में फंसे मजदूरों में खुशहाली, 997 श्रमिक कल पहुंचे मध्यप्रदेश
X
कटनी से मजदूरों को 34 बसों से उनके गृहजिले भेजा जायेगा। पढ़िए पूरी खबर-

कटनी। सरकार ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में हैदराबाद तेलंगाना से लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को आज गुरुवार सुबह 5 बजे स्पेशल ट्रेन से कटनी जंक्शन पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक मजदूरों को 34 बसों से उनके गृहजिले भेज दिया गया। हैदराबाद तेलंगाना से ट्रेन में आने वाले कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, डिंडोरी और मंडला जिले के 997 श्रमिकों को कटनी से बसों द्वारा भेजा गया। वहीं कटनी जिले के 79 श्रमिकों को 3 बसों से उनके घर भेजा गया।

24 कोच की श्रमिक स्पेशन ट्रेन में कुल 997 यात्री श्रमिक कटनी जंक्शन पर उतरे। इनमें डिण्डोरी के 13, जबलपुर के 26, कटनी के 79, मण्डला के 28, अनूपपुर के 62, रीवा के 147, सतना के 390, शहडोल के 40, सीधी के 161, सिंगरौली के 36 और उमरिया के 15 यात्री शामिल थे, जिन्हें संबंधित जिलों से कटनी भेजी गई निर्धारित बसों में प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के पश्चात बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया गया। कटनी जिले के निवासी श्रमिकों को कटनी से स्क्रीनिंग जांच के पश्चात लोकल बसों से उनके गृहग्राम भेजा गया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रेल्वे और प्रशासन के अधिकारियों को स्पेशन ट्रेन से कटनी आ रहे श्रमिकों को आवश्यक जांच के पश्चात सुरक्षित रुप से उनके गृह जिलों तक भेजने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।

Tags

Next Story