सीधी में सहायक परियोजना अधिकारी के घर लोकायुक्त की कार्रवाई, शुरूआती जांच में 50 लाख की संपत्ति का खुलासा Watch Video

सीधी। आय से अधिक संपत्ति के मामले लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पांडेय के दक्षिण कोरिया के संग्राम कालोनी स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त की करीब 25 सदस्यीय टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। भूपेंद्र पांडे की पत्नी ममता पांडे शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पनवार में शिक्षिका पद पर पदस्थ है। यह बात भी सामने आ रही है कि वे यहां पिछले 5 वर्षों से सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर हैं।
लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि भूपेंद्र पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद अनुपातहीन संपत्ति को लेकर लोकायुक्त पुलिस द्वारा इनकी गोपनीय जांच भी करवाई गई थी। कार्रवाई करने वाली टीम में एक डीएसपी और 3 टीआई समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
शुरुआती जांच में पचास लाख की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। इसमें दो मंजिला मकान, एक प्लॉट सहित अन्य चीजें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर अटैच भूपेंद्र पांडे का मूल पद शिक्षक है। लोकायुक्त केस कार्यवाही के बाद शिक्षक जगत में हड़कंप मच गया है वहीं अधिकारी कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं। लोकायुक्त टीम के पास आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत पिछले 3 वर्षों से चल रही थी। जिसकी जांच लोकायुक्त द्वारा कराई गई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS