छात्राओं के समर्थन में पत्रकारिता विश्वविद्यालय पहुंची साध्वी प्रज्ञा, nsui के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठी रात से दो छात्राओं के मामले ने आज तूल पकड़ लिया है। दरअसल यह मामला तब तूल पकड़ा जब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर वहां पहुंची। आज जैसे ही सांसद धरना स्थल पर पहुंची तभी nsui के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। और दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। काफी देर तक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी का दौर चलता रहा। दोनों दलों के समर्थकों के नारेबाजी की खबर लगते ही युनिवर्सिटी प्रशासन के साथ पुलिस बल भी पहुंच गया।
हालांकि इस दौरान युनिवर्सिटी के अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया और कहा की धरना प्रदर्शन बंद करें। तो वही सांसद साध्वी प्रज्ञा इस मामले को लेकर राज्यपाल से मिलने के लिए निकल गई। जिसके बाद nsui के कार्यकर्ता भी वहां से चले गए। मगर उसके बाद भी छात्राएं धरने पर बैठी रही। उनका कहना है की हमें लिखित में जबाव चाहिये है।
बता दें कि विश्वविद्यालय की 2छात्राएं पिछले 12 घंटे से धरने पर बैठी हुई हैं। दोनों छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। छात्राओं ने विभागाध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। छात्राओं का कहना है कि शार्ट अटेंडेंस की वजह से उन्हे परीक्षा में नही बैठने दिया जा रहा है। जिसके विरोध में ये छात्राएं कड़ाके की ठंड में रात भर माखनलाल यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठी रहीं। विरोध कर रही छात्राओं के द्वारा HOD के खिलाफ एमपी नगर थाने में शिकायत की जा चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS