खंडवा में चला प्रशासन का बुलडोजर, गैरकानूनी नक्षत्र गार्डन चकनाचूर

खंडवा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत खंडवा शहर में आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है। नवकार नगर कॉलोनी के दायरे में अवैध रूप से बने पार्टी-लॉन नक्षत्र गार्डन पर प्रशासन ने बुलडोजर, जेसीबी और क्रेन चलाकर जमींदोज कर दिया है।
खंडवा जिला प्रशासन की फेहरिश्त में और भी अवैध निर्माण शामिल हैं। बहुत जल्द उन्हें भी बारी-बारी से चकनाचूर कर दिया जाएगा। महान गायक किशोर कुमार की नगरी में गैर-कानूनी तरीके से कब्जा जमाने वाले रसूखदारों पर प्रशासन की तीखी निगाह है। कुछ ही दिनों के भीतर सभी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से खंडवा में अवैध अतिक्रमण करके बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS