मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील- 'जान है तो जहान है, याद रखिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील- जान है तो जहान है, याद रखिए
X
मध्यप्रदेश के सीएम ने ट्वीटर पर कहा है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की जनता से कोरोना से बचने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'जान है तो जहान है!

याद रखिए, आपके परिवार के लिए आप ही।

उन्होंने आगे लिखा है - '#21daylockdown का पालन कीजिए और अपने परिवार व राष्ट्र को वैश्विक महामारी #CORONA से बचाने में योगदान दें।

सावधानी में ही सुरक्षा है। घर में रहें, सुरक्षित रहें।'





Tags

Next Story