फोन पर खुद को राज्यपाल बताकर 2 विधायकों से मांगे 7 लाख रुपए, विधायकों की शिकायत पर जांच शुरू

फोन पर खुद को राज्यपाल बताकर 2 विधायकों से मांगे 7 लाख रुपए, विधायकों की शिकायत पर जांच शुरू
X
विधायकों ने इस बात से राज्यपाल के ओएसडी व पुलिस से शिकायत की है. दोनों विधायकों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर को साइबर सेल में भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सागर. बीना के भाजपा विधायक महेश राय और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया से राज्यपाल लालज़ी टंडन बनकर एक अज्ञात व्यक्ति ने सात लाख रुपये रिशतेदार के खाते में डालने की बात कही. विधायकों ने इस बात से राज्यपाल के ओएसडी व पुलिस से शिकायत की है. दोनों विधायकों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर को साइबर सेल में भेजकर जांच शुरू कर दी है.



Tags

Next Story