बैतूल : युवती से 7 लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता के भाई को फेंका कुंए में

बैतूल : युवती से 7 लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता के भाई को फेंका कुंए में
X
7 दरिंदो ने 12 घण्टे तक युवती से ज्यादती की और आज गुरुवार की सुबह युवती को छोड़ भागे। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। लॉकडाउन के बीच एक युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने भाई के साथ पेट्रोल भराने निकली थी। आरोप है कि इस दौरान 7 युवकों ने युवती के भाई को कुंए में फेंककर युवती को अगवा कर लिया और इस वारदात को अंजाम दिया है।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर इलाके की है, जहां 7 दरिंदो ने 12 घण्टे तक युवती से ज्यादती की और आज गुरुवार की सुबह युवती को छोड़कर भाग गये थे। युवती ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पहले युवती के भाई को कुंए से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया है वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story